अगली खबर

ईडन गार्डन में वनडे मैचों में कैसा रहा है श्रीलंका का प्रदर्शन?
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 11, 2023
07:38 pm
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ईडन गार्डन में दूसरा वनडे मैच खेलना है। यह मैच उनके लिए काफी अहम है क्योंकि इसमें हार से सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।
ईडन में श्रीलंका ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें हार और तीन में जीत मिली है। एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है। उन्होंने भारत के खिलाफ इस मैदान पर पांच में से तीन मैच गंवाए हैं।
आंकड़े
आठ साल बाद ईडन में वनडे खेलने उतरेगी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम आठ साल के बाद ईडन में कोई वनडे मैच खेलेगी और उनके हर खिलाड़ी के लिए यह मैदान नया रहने वाला है। अरविंद डिसिल्वा ने पांच मैचों में इस मैदान पर 306 रन बनाए हैं और श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सनथ जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक सात मैच इस मैदान पर खेले हैं और सबसे अधिक छह विकेट भी हासिल किए हैं।