Page Loader
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया, जानिए कितना होगा कार्यकाल
सनथ जयसूर्या क्रिकेट सलाहकार नियुक्त (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया, जानिए कितना होगा कार्यकाल

Dec 14, 2023
08:44 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने गुरुवार को अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 1 साल का रहेगा। इस भूमिका के तहत जयसूर्या के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वह यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि SLC राष्ट्रीय कार्यक्रम व्यावसायिकता का सर्वोत्तम स्तर हासिल करें और उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की निगरानी की जाए।

रिपोर्ट

SLC ने दी जानकारी

SLC ने एक्स पर लिखा, 'जयसूर्या उच्च प्रदर्शन केंद्र के साथ जुड़ी सभी टीमों की प्रशिक्षण और कोचिंग आवश्यकताओं की देखरेख करेंगे। साथ ही खिलाड़ी विकास योजना के अनुरूप व्यक्तिगत कौशल विकास रणनीतियों का कार्यान्वयन और SLC की एथलीट प्रबंधन प्रणाली के साथ सभी खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग के अनुपालन की देखरेख करेंगे।' जयसूर्या 1996 विश्व कप विजेता श्रीलंका टीम के सदस्य थे। वर्तमान में महेला जयवर्धने राष्ट्रीय टीम के सलाहकार कोच के रूप में भी काम कर रहे हैं।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जयसूर्या का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जयसूर्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 110 टेस्ट की 188 पारियों में 6,973 रन बनाए और 98 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 445 वनडे की 433 पारियों में 32.36 की औसत और 91.20 की स्ट्राइक रेट से 13,430 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके नाम 323 विकेट भी हैं। श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 30 पारियों में 4 अर्धशतक की बदौलत 629 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन है।