ICC विश्व कप 2023 क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की चयन समिति ने ICC विश्व कप 2023 क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम क्वालीफायर के लिए जिम्बाब्वे की यात्रा करेगी। श्रीलंका के खेल और युवा मामलों के मंत्री रोशन रणसिंघे द्वारा अनुमोदित टीम 10 जून को रवाना होगी। SLC ने कहा कि पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय टीम के सलाहकार कोच महेला जयवर्धने भी क्वालीफायर के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे। क्वालीफायर के लिए सीमित सहयोगी स्टाफ भेजा जाएगा।
क्वालीफायर के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम
टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में ही है। इसके अलावा टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इनमें कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा शामिल हैं। मेंडिस को टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा , मतीशा पथिराना, दुशान हेमंथा।