चोटिल खिलाड़ियों के सब्स्टिटूशन के विषय को ICC के सामने रखेंगे श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर
क्या है खबर?
श्रीलंका की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेल रही है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन तक ही मेहमान टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।
ऐसे में श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर का कहना है कि वह चोटिल खिलाड़ियों के सब्स्टिटूशन के विषय को ICC के सामने रखेंगे।
बता दें कि आर्थर ICC क्रिकेट कमेटी के सदस्य हैं।
बयान
क्वारंटाइन के कारण खिलाड़ियों पर वर्कलोड पड़ रहा है- आर्थर
मिकी आर्थर का मानना है कि अगर सामान्य स्थितियां होती तो हम ऐसी हालत में नहीं होते। इस समय कोरोना के कारण स्थितियां असामान्य है तो ऐसे में ICC से इस पर चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एक तेज गेंदबाज को खो दिया (इंजरी) है और मुझे संदेह है कि ऐसा ही अन्य टीमों के साथ देखने को मिलेगा क्योंकि क्वारंटाइन के कारण खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा हो गया है।"
इंजरी
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की टीम में इस समय कई खिलाड़ी चोटिल हैं। मैच के तीसरे दिन वानिंदू हसरंगा और लाहिरु कुमारा के रूप में दो गेंदबाज चोटिल हो गए। ऐसे में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में इस समय सिर्फ दो ही विशेषज्ञ गेंदबाज बचे हैं।
इससे पहले अर्धशतक लगाने वाले धनंजया डी सिल्वा बल्लेबाजी के दौरान रिटायर हर्ट होकर बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं कसुन राजिथा भी ग्रोइन इंजरी से परेशान चल रहे हैं।
टीम
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, लाहिरु थिरिमाने, मिनोद भानुका, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलदेनिया, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, असिता फर्नांडो, ओशदा फर्नांडो, संथुश गुणाथिलके और दिलशान मदुशनका।
लेखा-जोखा
पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया है।
श्रीलंका के 396 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 621 रनों का स्कोर बनाकर 225 रनों की बढ़त हासिल की थी।
डुप्लेसी अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 199 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
वहीं चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही श्रीलंका ने दिन की समाप्ति तक 65/2 का स्कोर बना दिया है।
जानकारी
दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए रबाडा
सीरीज का आखिरी मुकाबला 03 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाना है, जिसके लिए कगीसो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें तेज गेंदबाज रबाडा ने ग्रोइन इंजरी से वापसी कर ली है।