विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स के 11वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ओमान क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में वानिंदू हसरंगा की घातक गेंदबाजी (5/13) के सामने ओमान की टीम पहले खेलते हुए महज 98 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने 15 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने दर्ज की जोरदार जीत
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ओमान की टीम ने 20 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद भी उनके विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और पूरी टीम महज 30.2 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई। हसरंगा के अलावा लाहिरू कुमार ने 3 विकेट लिए। छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को पथुम निसांका (37*) और दिमुथ करुणारत्ने (61*) ने अच्छी पारियां खेलकर जीत दिला दी।
हसरंगा ने झटके 5 विकेट
हसरंगा ने 7.2 ओवर में 13 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने जतिंदर सिंह (21), शोएब खान (0) जय, ओदेदरा (0), अयान खान (41) और बिलाल खान (0) के विकेट हासिल किए। यह लगातार दूसरा मौका है, जब उन्होंने कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया हो। बता दें, उन्होंने अपने पिछले मैच में UAE के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
इस क्लब में शामिल हुए हसरंगा
हसरंगा लगातार 2 वनडे में कम से कम 5 विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। वह पूर्व तेज गेंदबाज अशांथा डी मेल के साथ इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने जून 1983 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मैचों में ये कारनामा किया था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस लगातार 3 वनडे मैचों में, कम से कम 5 विकेट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
कुमारा ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
लाहिरू कुमारा ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। उन्होंने 8 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इससे पहले उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/26 विकेट था। उन्होंने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति (1), कप्तान जीशान मकसूद (1) और मोहम्मद नदीम (0) के विकेट चटकाए। उनके अब 23 वनडे में 34.23 की औसत से 31 विकेट हो गए हैं।
करुणारत्ने ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
दिमुथ करुणारत्ने ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 गेंदों पर करीब 120 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए पथुम निसांका (37*) के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच में UAE के विरुद्ध 54 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।