
IPL 2024 क्वालीफायर-2: RR और SRH का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। क्वालीफायर-2 के लिए 2 टीमें फाइनल हो गई है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 24 मई को इस महामुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है।
SRH कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हारकर और RR रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीतकर यहां तक पहुंची है।
ऐसे में आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
SRH और RR के बीच अब तक IPL के इतिहास में 19 मुकाबले खेले गए हैं। SRH को 10 मुकाबलों में जीत मिली है और 9 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया है, जिसे SRH ने 1 रन से जीता था।
पिछले सीजन खेले गए 2 मुकाबलों में 1 मैच RR ने अपने नाम किया था और 1 मैच में SRH को जीत मिली थी।
कमाल
RR के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
RR के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला SRH के खिलाफ जमकर बोला है। उन्होंने 22 मैच की 22 पारियों में 46.52 की शानदार औसत और 137.56 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102* रन रहा है।
यशस्वी जायसवाल ने इस टीम के खिलाफ 6 मैच में 152.38 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल ने SRH के खिलाफ 28 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
SRH के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
SRH के सक्रिय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल ने RR के खिलाफ 13 मैच की 13 पारियों में 30.23 की औसत और 154.72 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है।
राहुल त्रिपाठी ने RR के खिलाफ 6 मैच की 6 पारियों में 132.40 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने RR के खिलाफ 17 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं।
स्टेडियम
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
क्वालीफायर-2 चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां SRH ने 10 मुकाबले खेले हैं। उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है।
RR ने यहां 9 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में टीम को जीत और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन रहा है।