IPL में SRH और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 19 मई को होगा। SRH प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और PBKS इस दौड़ से बाहर है।
SRH ने 13 में से 7 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। PBKS ने 13 में से 5 मैच जीते हैं और 8 में हार मिली है।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
PBKS के खिलाफ SRH का पलड़ा रहा है भारी
IPL के इतिहास में SRH और PBKS के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। SRH को 15 मैच में जीत मिली है और PBKS ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है।
पहले मैच में SRH को 2 रन से जीत मिली थी। IPL 2023 में खेले गए एकमात्र मैच को भी SRH ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।
नजर
SRH के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
SRH के मयंक अग्रवाल ने PBKS के खिलाफ 8 मैच खेले हैं और 157 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन रहा है।
अभिषेक शर्मा ने इस टीम के खिलाफ 6 मैच की 5 पारियों में 138.96 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने PBKS के खिलाफ 20 मैच में 18.37 की औसत से 29 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है।
प्रदर्शन
PBKS के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
PBKS के शिखर धवन ने SRH के खिलाफ 12 मैच में 34.36 की औसत से 378 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 99* रन रहा है।
हालांकि, वह चोटिल होने के कारण पिछले कई मुकाबले PBKS के लिए नहीं खेल पाए हैं।
सैम कर्रन ने 6 मैच की 5 पारियों में 154.54 की स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए हैं। वह भी वापस इंग्लैंड लौट गए हैं।
अर्शदीप सिंह ने SRH के खिलाफ 9 मैच में 12 विकेट झटके हैं।
स्टेडियम
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
SRH ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 56 मुकाबले खेले हैं। 34 मैच में टीम को जीत और 21 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है।
PBKS ने इस मैदान पर 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में उसे जीत और 7 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 रन रहा है।