Page Loader
IPL 2019 Match 19: हैदराबाद और मुंबई में होगी जंग, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 19: हैदराबाद और मुंबई में होगी जंग, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन

Apr 06, 2019
10:10 am

क्या है खबर?

IPL 2019 का 19वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 6 अप्रैल को रात 08:00 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में अभी तक SRH ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 जीते हैं और एक मैच में उन्हें हार मिली है। वहीं मुंबई को 4 मैचों में 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

व्यक्तिगत

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र

IPL में SRH और MI के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें SRH, मुंबई से आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में 12 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच SRH ने जीते हैं और 5 मैचों में मुंबई को जीत मिली है।

प्लेइंग इलेवन

सेम टीम के साथ उतर सकती है SRH

SRH के लिए इस मैच में भी बेयरस्टो और वॉर्नर ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर विजय शंकर, चार नंबर पर मनीष पांडे और पांच नंबर पर यूसुफ पठान खेल सकते हैं। 6 नंबर पर दीपक हुडा और सात नंबर पर मोहम्मद नबी फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। वहीं स्पिन की ज़िम्मेदारी राशिद खान पर रहेगी। सिद्दार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा के रूप में SRH एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है।

बल्लेबाज़ी

बल्लेबाज़ी है मुंबई की मज़बूत कड़ी

मुंबई के लिए इस मैच में एक बार फिर क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव और चार नंबर पर युवराज सिंह खेलत नज़र आ सकते हैं। इसके बाद पांच नंबर पर कीरन पोलार्ड, 6 नंबर पर हार्दिक पंड्या और सात नंबर पर क्रुणाल पंड्या का खेलना तय है। स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर मयंक मार्कंडेय के युवा कंधो पर रहेगी।

जानकारी

मलिंगा की जगह मैक्लेंघन को मिल सकता है मौका

इस मैच के लिए लसिथ मलिंगा अवेलेबल नहीं रहेंगे। उनकी जगह मिचेल मैक्लेंघन को मौका मिल सकता है। मलिंगा पिछले मैच के बाद ही श्रीलंका चले गए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह और जेसन बेहरनडार्फ 2 अन्य तेज़ गेंदबाज़ होंगे।

प्लेइंग इलेवन

SRH और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, दीपक हुडा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, जेसन बेहरनडार्फ, जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैक्लेंघन।

Dream XI

SRH बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज़- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर (कप्तान), यूसुफ पठान। विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो 3 ऑलराउंडर- क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर और मोहम्मद नबी। 2 तेज़ गेंदबाज़- जेसन बेहरनडार्फ और जसप्रीत बुमराह। 1 स्पिनर- राशिद खान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।