SRH बनाम MI: कैमरून ग्रीन ने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया है। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंद में पूरा किया। MI के नियमीत अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इसके बावजूद कैमरून ने मैच की शुरुआत से ही विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
कैसी रही कैमरून की पारी?
कैमरून ने मैच में 40 गेंद में 64 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 160.00 का रहा। मैच में MI को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ने ईशान किशन के साथ 39 गेंद में 46 रन जोड़े। तिलक वर्मा के साथ 56 और टिम डेविड के साथ उन्होंने 41 रन की साझेदारी निभाई।
ऐसा रहा है कैमरून का IPL करियर
23 साल के कैमरून ने IPL में अब तक 5 मैच खेले हैं। 5 पारियों में उन्होंने 46.00 की औसत और 158.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 92 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 9 चौके और 3 छक्के दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कैमरून का इस लीग में उच्चतम स्कोर 58 रन रहा है। उन्होंने IPL में 58 गेंदों का सामना किया है। कैमरून ने अपना पहला IPL मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेला था।
कैसी रही मुंबई की पारी?
MI के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और उन्हें एडेन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। कैमरून ने मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। टीम के दूसरे टॉप स्कोरर ईशान रहे, जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए। इसके अलावा इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक ने 37 रन जमाए। SRH के लिए मार्को यानसेन ने 2 विकेट लिए।