IPL 2024: MI बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 55वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 6 मई को खेला जाना है।
MI ने इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है।
SRH ने 10 मैच खेले हैं, 6 मैच में टीम को जीत और 4 मैच में हार मिली है।
मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
SRH के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
IPL के इतिहास में SRH और MI के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं। SRH को 10 मैच में जीत मिली है और उन्हें 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच में SRH की टीम को 31 रन से जीत मिली थी।
IPL 2023 में दोनों टीम 2 बार आमने-सामने हुई थी और दोनों मैच में MI को जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है MI की टीम
MI को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 24 रन से शिकस्त मिली थी। MI को अपने पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम हर हाल में वापसी करने का प्रयास करेगी।
संभावित एकादश: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है SRH की टीम
SRH को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। इससे पहले वह लगातार 2 मुकाबले हारे थे।
ऐसे में टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। अभिषेक शर्मा पिछले 3 मैच में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में वह MI के खिलाफ जोरदार शुरुआत करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
SRH: जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और फजलहक फारूक। MI: ल्यूक वुड, नुवान तुषारा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस और कुमार कार्तिकेय।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
तिलक ने पिछले 10 मैच में 40.25 की औसत और 153.33 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। हेड ने पिछले 9 मुकाबलों में 194.11 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए हैं।
क्लासेन ने पिछले 10 मैच में 189.32 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं। बुमराह ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं। नटराजन के नाम पिछले 8 मैच में 15 विकेट है।
कमिंस ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान) और ईशान किशन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और नितीश रेड्डी।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन।
SRH और MI के बीच होने वाला यह मैच 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।