Page Loader
IPL में SRH और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
SRH यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL में SRH और LSG का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

May 07, 2024
03:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 8 मई को हैदराबाद में होगा। SRH ने इस सीजन 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में टीम को जीत और 5 में हार मिली है। LSG ने भी 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे भी 6 में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है। आइए दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड डू हेड

LSG का पलड़ा रहा है भारी 

IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं। सभी मैच में LSG को जीत मिली है। एक भी मैच SRH अपने नाम नहीं कर पाया है। IPL 2023 में दोनों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी। पहले मैच को LSG ने 5 विकेट और दूसरे मुकाबले को उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया था। IPL 2022 में एकमात्र मुकाबला LSG ने 12 रन से जीता था।

प्रदर्शन 

SRH के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन 

SRH के राहुल त्रिपाठी ने LSG के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं। इसकी 3 पारियों में उन्होंने 32.66 की औसत और 116.66 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं। अनमोलप्रीत सिंह ने LSG के खिलाफ 2 मैच की 2 पारियों में 33 की औसत से 66 रन बनाए हैं। वाशिंगटन सुंदर ने LSG के खिलाफ 2 मैच में 2 विकेट लिए हैं। टी नजराजन ने भी LSG के खिलाफ 2 विकेट झटके हैं।

आंकड़े

LSG के इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है कमाल 

LSG के कप्तान केएल राहुल ने SRH के खिलाफ 12 मुकाबले खेले हैं। इसकी 12 पारियों में उन्होंने 38.90 की औसत और 124.41 की स्ट्राइक रटे से 428 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा है। क्विंटन डिकॉक ने 12 मैच में SRH के खिलाफ 401 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। अमित मिश्रा ने SRH के खिलाफ 14 मैच में 12 विकेट झटके हैं।

स्टेडियम

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनो टीमों के आंकड़े 

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। इस मैच को LSG ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। SRH ने इस स्टेडियम में अब तक 55 मुकाबले खेले हैं। 33 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। 21 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है। टीम का सबसे छोटा स्कोर 96 रन रहा है।