IPL 2023: SRH बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार (13 मई) को खेला जाएगा। IPL 2023 में SRH के इस घरेलू मैदान इस बार 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
इस स्टेडियम की पिच टी-20 क्रिकेट के लिए एक आदर्श परिस्थितियां देती है। आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। इस IPL सीजन में चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन का रहा है। दिन का खेल होने के कारण आगामी मैच में धीमी गति के गेंदबाजों की बड़ी भूमिका होने की उम्मीद है। इस स्थान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए इच्छुक होगी।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
हैदराबाद में शनिवार को मौसम एकदम साफ रहेगा। जहां तक तापमान की बात है न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा की गति 3.77 के आसपास रहने की उम्मीद है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में अब तक 69 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 38 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (231/2, SRH 2019) और न्यूनतम स्कोर (80, DC 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी डेविड वार्नर (126 बनाम KKR, 2017) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अल्जारी जोसेफ (6/12, बनाम SRH, 2019) ने की थी।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
इस स्टेडियम में भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है। भुवनेश्वर ने यहां 41 मैचों में 7.73 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है। LSG के कप्तान क्रुणाल ने यहां 5 मैचों में 31.00 औसत से 124 रन बनाए हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49* रन का रहा है। यहां उन्होंने 1 विकेट भी लिया है।
2004 में हुआ था स्टेडियम का निर्माण
इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2004 में हुआ था। यहां एक साथ 55,000 दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। पूर्व में इसे विसाका इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड के रूप में जाना जाता था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2005 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। यहां पहला टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2010 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया था।