
IPL 2024: SRH बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से 8 मई को होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस संस्करण में यहां पर 7 मैच खेले जाने हैं। यह इस संस्करण का 5वां मुकाबला होगा और SRH की टीम घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेगी।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसी होगी पिच की स्थिति?
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी से तैयार हुई है। यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है।
हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज थोड़े असरदार साबित होते हैं।
ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।
यहां पिछले मैच में SRH ने 201/3 का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान रॉयल्स यह मैच 1 रन से हार गई थी।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 8 मई को हैदराबाद में गर्मी होगी। अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। मैच के दौरान 49 प्रतिशत बारिश की भी संभावना है।
प्रमुख
राजीव गांधी स्टेडियम के कुछ प्रमुख आंकड़े
यह मैदान IPL के 75 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 34 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (277/3 बनाम MI, 2024) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन और दूसरी पारी का 155 रन है।
राजीव गांधी
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनो टीमों के आंकड़े
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। इस मैच को LSG ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।
SRH ने इस स्टेडियम में अब तक 55 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 33 मुकाबलों में उसे जीत मिली है और 21 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैदान पर टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है। टीम का सबसे छोटा स्कोर 96 रन रहा है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों
ट्रेविस हेड ने पिछले 10 मुकाबले में 189.74 की स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाए हैं।
अभिषेक शर्मा ने पिछले 10 मैच में 198.64 की स्ट्राइर रेट से 294 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने पिछले 10 मैच में 142.91 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने पिछले 10 मुकाबलों में 349 रन बनाए हैं।
टी नटराजन ने पिछले 8 मैच में 15 विकेट और नवीन उल हक ने 6 मैच में 8 विकेट लिए हैं।