IPL 2024 फाइनल: SRH बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 26 मई को होगा।
KKR यह मुकाबला जीतकर तीसरी बार IPL ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। इसी तरह SRH फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो वह दूसरी बार ट्रॉफी उठाएगी।
2009 में SRH ने IPL जीता था, लेकिन तब टीम डेक्कन चार्जर्स के नाम से जानी जाती थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
SRH के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
IPL के इतिहास में KKR और SRH के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से से SRH को 9 मैच में जीत मिली है और KKR ने 18 मुकाबले जीते हैं।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों में KKR को जीत मिली है।
ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है। IPL 2023 में 1 मैच SRH ने जीता था और 1 में KKR को जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है SRH टीम
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ क्वालीफायर-2 में शानदार प्रदर्शन करने वाली SRH फाइनल मुकाबले के दौरान अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड से फ्रेंचाइजी को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में शाहबाज अहमद एक बार फिर कमाल करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।
एकादश
इस संयोजन के साथ उतर सकती है KKR टीम
KKR की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन की नई सलामी जोड़ी फाइनल मैच में अच्छा करना चाहेगी। मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी क्वालीफायर-1 में SRH के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
KKR: वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, केएस भरत और शेरफेन रदरफोर्ड। SRH: सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
नरेन ने पिछले 10 मैच में 175.4 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। उनकी औसत 35.67 की रही है।
हेड ने पिछले 10 मुकाबले में 48.22 की औसत और 199.08 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं।
अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 207.84 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं।
वरुण के नाम पिछले 9 मैच में 16 विकेट है। स्टार्क ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अभिषेक शर्मा।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान) और आंद्रे रसेल (उपकप्तान)।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टीन नटराजन और वरुण चक्रवर्ती।
KKR और SRH के बीच होने वाला यह मैच 26 मई को चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।