IPL 2024 की नीलामी में SRH ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानिए पूरी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी बीते मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में सम्पन्न हुई, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कुल 6 खिलाड़ियों को 30.80 करोड़ रुपये में खरीदा। नीलामी के जरिए SRH ने अपने अधिकतम 25 खिलाड़ियों के दल को पूरा किया और इसके बावजूद उनके पर्स में 3.20 करोड़ रुपये शेष रहे। बता दें कि SRH ने 66 करोड़ रुपये अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में लगाए थे। आइए पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
SRH ने कमिंस पर लगाई बड़ी बोली
पैट कमिंस को SRH ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर SRH के अलावा RCB, CSK और MI ने बोली लगाई थी। वह इस समय लीग इतिहास में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये, KKR) के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। अब तक के IPL करियर में उन्होंने कुल 42 मैच खेले हैं, जिसमें 30.16 की औसत और 8.54 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट लिए हैं।
SRH ने इन खिलाड़ियों पर भी लगाया दांव
SRH ने विदेशी खिलाड़ियों में कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रैविस हेड (6.80 करोड़ रुपये), श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये) और हांगकांग के जथावेध सुब्रमण्यन (20 लाख रुपये) को खरीदा। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले हेड पर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने भी 6.60 करोड़ रुपये तक दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिरी में SRH ने बाजी मारी। भारतीयों में SRH ने जयदेव उनादकट को 1.60 करोड़ रुपये में और आकाश सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा।
ऐसा है SRH का पूरा दल
ऐसी है SRH की पूरी टीम: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को येंसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह और जथावेध सुब्रमण्यन। इनमें से शाहबाज को SRH ने ट्रेड के जरिए हासिल किया था।
पिछले सीजन में SRH ने किया था निराश
IPL 2023 में SRH ने खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 में से 4 मैच जीते, जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह अंक तालिका में आखिरी 10वें स्थान पर रहे थे। पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। एडेन मार्करम की कप्तानी में SRH ने अपने आखिरी 4 मैच हारे थे।
अब तक सिर्फ एक बार खिताब जीत सकी है SRH की टीम
2008 से IPL का हिस्सा रही SRH को अपने पहले खिताब के लिए 2016 तक इंतजार करना पड़ा था। यही टीम के खाते में एकमात्र खिताब है, जो डेविड वार्नर की कप्तानी में टीम ने जीता था। इसके बाद 2018 संस्करण में टीम ने उपविजेता रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा IPL 2020 में टीम तीसरे स्थान पर रही थी। IPL 2021 और IPL 2022 में टीम 8वें स्थान पर रही थी।