IPL 2024 नीलामी: जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए हुई नीलामी में भारतीय क्रिकेट टीम और सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को नया ठिकाना मिल गया है। अब वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते दिखेंगे।
टीम ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
नीलामी से पहले उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन LSG ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था।
प्रदर्शन
IPL में उनादकट का प्रदर्शन
उनादकट 2010 से IPL खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 94 मैच की 93 पारियों में 91 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान इस तेज गेंदबाज की औसत 31.54 की और इकॉनमी से 8.86 की रही है। 5/25 IPL में इस अनुभवी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने लीग में अब तक 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा उनादकट IPL में अब तक 173 रन भी बना चुके हैं।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टी-20 में आंकड़े
18 जून, 2016 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डैब्यू करने वाले उनादकट ने इस प्रारूप में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 21.50 की औसत और 8.68 की इकॉनमी से उन्हें 14 सफलताए प्राप्त हुई हैं। 3/38 इस प्रारूप में उनके सबसे अच्छे गेंदबाजी आंकड़े हैं।
इसके अलावा तेज गेंदबाज ने 180 टी-20 की 179 पारियों में 218 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.51 की और इकॉनमी 7.95 की रही है।