IPL 2021: SRH ने जारी की रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
पिछले सीजन क्वालीफायर-2 तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 से पहले अपने रिलीज और रिटेन किए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। टीम ने अपने लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है और केवल पांच ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है। आइए जानते हैं SRH द्वारा रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट।
SRH द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, मिचेल मार्श, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी और जेसन होल्डर।
इन पांच खिलाड़ियों को SRH ने किया रिलीज
पिछले सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं पाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक को रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा कैरेबियन ऑलराउंडर फैबिएन एलन को भी रिलीज कर दिया गया है। संजय यादव, बावंका संदीप और पृथ्वीराज यार्रा को भी रिलीज किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी भी पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेले थे। यार्रा चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल हुए थे।
SRH के पास बचे हैं 10.75 करोड़ रूपये
पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद SRH के पास 10.75 करोड़ रूपये शेष बचे हैं। आपको बता दें कि SRH के पास पिछले सीजन की नीलामी के बाद ही 10.1 करोड़ रूपये बचे थे।
पिछले सीजन शानदार रहा था SRH का प्रदर्शन
वॉर्नर की अगुवाई वाली SRH का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी शानदार रहा था और टीम क्वालीफायर-2 तक पहुंची थी। पिछले सीजन SRH ने 14 में से सात मुकाबले जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबला जीता था, लेकिन दूसरे क्वालीफायर में हार गए थे। वॉर्नर (548) ने सबसे अधिक रन और राशिद खान (20) ने सबसे अधिक विकेट लिए थे। वॉर्नर पिछले सीजन तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
SRH को लाना चाहिए अच्छा विदेशी तेज गेंदबाज
SRH के लिए जिन खिलाड़ियों ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था उन सभी को रिटेन किया गया है। टीम में अच्छे भारतीय तेज गेंदबाजों की भरमार है, लेकिन उन्हें 1-2 अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज लाने की जरूरत है। टीम में बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स का अच्छा बैलेंस है तो उन्हें इस पर अधिक काम करने की जरूरत नहीं है। उम्मीद है कि वे नीलामी में 1-2 खिलाड़ी ही खरीदेंगे।