DC को हराकर SRH ने बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 88 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। 12 मैचों में यह उनकी पांचवीं जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने ओपनर रिद्धिमान साहा (87) और डेविड वॉर्नर (66) की बदौलत 219/2 का स्कोर बनाया। जवाब में DC की टीम 131 रन ही बना सकी।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
डेविड वॉर्नर
IPL में सबसे ज्यादा 60 रन से अधिक की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने वॉर्नर
वॉर्नर इस पारी की बदौलत IPL में सबसे ज्यादा (31) बार 60 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। क्रिस गेल (32) पहले पायदान पर है।
वॉर्नर ने SRH के लिए पिछली आठ पारियों में सात बार शतकीय साझेदारी करने का भी रिकॉर्ड बनाया है। इसी तरह वॉर्नर (57) IPL में रबाडा के खिलाफ 50 से अधिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर IPL-2020 में 400 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
जानकारी
SRH के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने वॉर्नर
वॉर्नर ने इस मैच में दो कैच लपके। इसके साथ वह IPL में SRH के लिए सबसे ज्यादा (41) कैच लेने के मामले में शिखर धवन के साथ संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार (23) दूसरे पायदान पर है।
कगिसो रबाडा
IPL में 2017 के बाद पहली बार कोई विकेट नहीं ले पाए रबाडा
कगिसो रबाडा इस मैच में चार ओवर में 54 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। वह IPL में 2017 के बाद लगातार 25 मैचों के बाद पहली बार कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।
रबाडा ने अपने IPL करियर में दूसरी बार सबसे महंगी गेंदबाजी की है। इससे पहले 2017 उन्होंने 59 रन खर्च किए थे।
रबाडा IPL 2020 में दूसरी बार 50+ रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
SRH
SRH ने IPL बनाया खुद का दूसरा सर्वाधिक स्कोर
इस मैच में SRH की टीम ने IPL में खुद का दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया है। इससे पहले टीम ने सर्वाधिक स्कोर 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 231/2 बनाया था।
इसी तरह SRH ने इस मैच के जरिए IPL में DC के खिलाफ दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाया है।
DC के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स (222/5) के नाम है, जो उसने IPL 2012 के सीजन में बनाया था।
जानकारी
SRH ने बनाया IPL 2020 में पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर
SRH ने इस मैच में पावरप्ले के दौरान बिना विकेट खोए 77 रन बनाए। यह IPL 2020 में किसी टीम द्वारा पावरप्ले में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (69/1) के नाम था, जो उसने KXIP के खिलाफ बनाया था।
अन्य रिकॉर्ड
IPL 2020 में लगातार छठी बार विफल रही DC की सलामी जोड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC को पहले ओवर में धवन (0) के रूप में बड़ा झटका लग गया। IPL 2020 की पिछली छह पारियों में से पांच में DC की सलामी जोड़ी 10 रन भी नहीं बना पाई है।
इसी तरह वॉर्नर और साहा की सलामी जोड़ी ने 190 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए हैं।
इससे पहले यह कारनामा RCB की ओर से 2016 में क्रिस गेल और विराट कोहली ने किया था।
राशिद खान
सबसे कम रन खर्च कर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद खान
राशिद खान ने इस मैच में चार ओवर 7/3 विकेट लिए। वह IPL इतिहास में सबसे कम रन खर्च कर तीन विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उनसे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सिराज खान, ड्वेन स्मिथ और डेल स्टेन के नाम था। तीनों ने आठ रख खर्च कर तीन-तीन विकेट लिए थे।
इसी तरह वह IPL 2020 में सबसे ज्यादा (135) डॉट बॉल फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। पहले पर जोफ्रा आर्चर (147) है।
लेखा-जोखा
SRH ने इस तरह हासिल की जीत
SRH ने रिद्धिमान साहा (87), डेविड वॉर्नर (66) और मनीष पांडे (44*) की पारियों की बदौलत 219/2 का बड़ा स्कोर बनाया था।
जवाब में DC को पहले ओवर में ही धवन (0) के रूप में बड़ा झटका लग गया। इसके बाद आजिंक्य रहाणे (26) और रिषभ पंत (36) के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका।
इसके चलते DC की टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई। यह DC की लगातार तीसरी हार है।