Page Loader
IPL 2020: RCB को हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची SRH, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

IPL 2020: RCB को हराकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची SRH, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Nov 06, 2020
11:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB तमाम संघर्षों के बीच एबी डिविलियर्स (56) की बदौलत 131/7 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने केन विलियमसन (50*) की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

एबी डिविलियर्स

SRH के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने डिविलियर्स

डिविलियर्स चौथे ओवर में ही क्रीज पर आ गए थे और टीम 15 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी। 18वें ओवर में आउट होने से पहले डिविलियर्स ने 43 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और RCB को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। SRH के खिलाफ यह डिविलियर्स का पांचवा अर्धशतक है और वह इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

RCB

पिछले पांच मैचों में एक भी बार 16-20 ओवर्स में 50 रन नहीं बना सकी RCB

RCB की बल्लेबाजी पिछले पांच मैचों में लगातार निराशाजनक रही और डेथ ओवर्स में इसका असर साफ दिखा। पिछले पांच मैचों में RCB अंतिम पांच ओवर्स एक भी बार 50 रन नहीं बना सकी है। SRH के खिलाफ पिछले मैच में RCB अंतिम पांच ओवर्स में तीन विकेट खोकर केवल 27 रन बना सकी थी और आज तीन विकेट खोकर उन्होंने 38 रन बनाए हैं। इन पांच मैचों में उनका बेस्ट पांच विकेट खोकर 49 रन बनाने का है।

जानकारी

2,000 रन बनाने वाले 14वें विदेशी बल्लेबाज बने फिंच

32 रनों की पारी खेलने वाले RCB के आरोन फिंच ने लीग में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह 14वें विदेशी और कुल 38वें बल्लेबाज बन गए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह SRH ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 15 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। डिविलियर्स (56) और फिंच (32) ने RCB के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और जेसन होल्डर (25/3) SRH के बेस्ट गेंदबाज रहे। स्कोर का पीछा करने उतरी SRH ने पहले ओवर में एक विकेट गंवाया और 12वें ओवर तक 67/4 थे, लेकिन विलियमसन (50*) और होल्डर (24*) ने 65 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिला दी। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।

जानकारी

दूसरे क्वालीफायर में रविवार को DC से भिड़ेगी SRH

अब SRH का सामना दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से 08 नवंबर (रविवार) को इसी मैदान पर होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर (मंगलवार) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी।