Page Loader
IPL 2020: RCB को हराकर चौथे स्थान पर पहुंची SRH, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2020: RCB को हराकर चौथे स्थान पर पहुंची SRH, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 31, 2020
10:46 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पांच विकेट से हरा दिया है। लगातार तीसरा मुकाबला गंवाने के बाद RCB के लिए प्ले-ऑफ की राह थोड़ी कठिन हो गई है। पहले बल्लेबाजी करने वाली RCB काफी मुश्किल में दिखी और पूरी टीम 120/7 का स्कोर ही बना सकी। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 14.1 ओवर्स में मैच जीत लिया। जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।

संदीप शर्मा

कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने संदीप

SRH के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने लगातार विराट कोहली को परेशान करना जारी रखा है। संदीप ने मैच के पांचवें ओवर में कोहली को कैच आउट कराया और सातवीं बार IPL में उनका विकेट हासिल किया। आशीष नेहरा (6) को पछाड़कर संदीप IPL में कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद शमी, धवल कुलकर्णी और मिचेल मैक्लेन्घन ने भी कोहली को 4-4 बार आउट किया है।

जानकारी

पावरप्ले में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बने संदीप

RCB के खिलाफ पावरप्ले में दो विकेट चटकाने वाले संदीप के पावरप्ले में अब 51 विकेट हो चुके हैं। जहीर खान (52) के बाद वह IPL पावरप्ले में 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हो गए हैं।

RCB

RCB ने बनाए इस सीजन किसी मैच के आखिरी पांच ओवर्स में सबसे कम रन

RCB ने आज आखिरी पांच ओवर्स में केवल 27 रन बनाए जो इस सीजन किसी टीम द्वारा आखिरी पांच ओवर में बनाए गए सबसे कम रन हैं। इस मैच से पहले खेले दो मैचों RCB ने आखिरी पांच ओवर्स में 35 और 44 रन बनाए थे। पिछले दो मैचों के आखिरी पांच ओवर्स में RCB के आठ और आज के मैच में छह विकेट बचे हुए थे।

मनीष पाण्डेय

SRH के लिए 1,000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने मनीष

SRH के लिए अपनी 37वीं पारी में मनीष पाण्डेय ने अपने 1,000 रन पूरे किए और टीम के लिए 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। पाण्डेय ने 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेेली जिसमें तीन चौके तथा छक्का शामिल रहा। SRH के लिए डेविड वार्नर ने 84 पारियों में 52.32 की औसत के साथ सबसे अधिक 3,715 रन बनाए हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह SRH ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने पहले पांच ओवर्स में ही 28 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। RCB के लिए जोसुआ फिलिपे ने सबसे अधिक 32 रन बनाए तो वहीं SRH के लिए संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट चटकाए। स्कोर का पीछा करते हुए SRH के लिए रिद्धिमान साहा (39) ने सबसे अधिक रन बनाए। RCB के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए।