Page Loader
#SRHvKXIP: वॉर्नर की तूफानी पारी की बदौलत SRH ने KXIP को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स

#SRHvKXIP: वॉर्नर की तूफानी पारी की बदौलत SRH ने KXIP को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स

Apr 29, 2019
11:58 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 के 48वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हरा दिया है। SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेविड वॉर्नर (81) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 212 रन बनाए थे। जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल ने 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। SRH के लिए राशिद खान ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

क्या आप जानते हैं?

SRH ने पॉवर-प्ले में बनाया इस सीज़न का उच्चतम स्कोर

इस मैच में SRH ने पॉवर-प्ले में बिना किसी नुकसान के सबसे ज़्यादा 77 रन बनाए। इस सीज़न में पॉवर-प्ले का ये उच्चतम स्कोर है। SRH ने 212 रन बनाकर IPL इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

ट्विटर पोस्ट

SRH का IPL में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

अर्धशतकीय पारी

पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने लगाया लगातार 8वां अर्धशतक

इस सीज़न में अपना आखिरी मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदो में 81 रनों की शानदार पारी खेली। KXIP के खिलाफ वॉर्नर का ये लगातार 8वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वॉर्नर IPL में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार आठ अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। साथ ही वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए साहा (28) के साथ 78 और दूसरे विकेट के लिए मनीष पांडे (36) के साथ 82 रनों की साझेदारी भी की।

सबसे ज़्यादा बार 50+ रन

IPL 2019 में डेविड वॉर्नर ने 9वीं बार बनाए 50 से ज़्यादा रन

डेविड वॉर्नर (81) का ये इस सीज़न में 9वां 50+ स्कोर है। IPL में एक सीज़न में सबसे ज़्यादा बार 50+ रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए है। वॉर्नर ने 2016 में भी ये कारनामा किया था। इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली (11) हैं। इस सीज़न में वॉर्नर के नाम 692 रन हो गए हैं। एक सीज़न में वह सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर आ गए हैं।

अनचाहा रिकॉर्ड

4 ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने मुजीब-उर-रहमान

मुजीब-उर-रहमान ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 66 रन दिए। IPL 2019 में किसी भी गेंदबाज़ का ये सबसे महंगा स्पेल है। इसके साथ ही मुजीब IPL में 4 ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने के मामले में ईशांत शर्मा (66) के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। IPL में 4 ओवर में सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड बसिल थंपी के नाम है। थंपी ने IPL-2018 में अपने कोटे के ओवर में 70 रन दिए थे।

जानकारी

रशीद खान ने SRH के लिए पुरे किये 50 विकेट

रशीद खान ने SRH के लिए खेलते हुए 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भुवनेश्वर के बाद दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं।

मैच का लेखा-जोखा

इस तरह SRH को मिली जीत

SRH ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर (81), मनीष पांडे (36) और रिद्धिमान साहा (28) की बेहतरीन पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 213 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में KXIP की शुरूआत अच्छी नहीं रही और निरंतर विकेट खोने की वजह से वो 45 रनों से मैच हार गई। पंजाब के लिए केएल राहुल ने सबसे ज़्यादा 79 रन बनाए। SRH के लिए राशिद खान और खलील अहमद ने 3-3 विकेट लिए।