
तेज गेंदबाज श्रीसंत ने सभी तरह के क्रिकेट से लिया संन्यास
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बुधवार (9 मार्च) को भारत के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपने संन्यास का एलान किया है।
39 वर्षीय श्रीसंत ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 संस्करण में मेघालय के खिलाफ केरल के लिए अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच खेला।
इससे पहले उन्होंने 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के रूप में अपना आखिरी लिस्ट-A मैच खेला था।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ट्वीट
यह संन्यास लेने का सही समय है- श्रीसंत
श्रीसंत ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, 'युवा खिलाड़ियों के लिए मैंने अपना घरेलू क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय सिर्फ मेरा है। मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन यह फैसला लेने का सही समय है। मैंने क्रिकेट के मैदान पर हर पल को यादगार बनाया है। मेरे परिवार, साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।'
घरेलू करियर
ऐसा रहा श्रीसंत का घरेलू करियर
श्रीसंत ने 74 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 36 की औसत से 213 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया है, जबकि उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में 92 मैचों में 124 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 65 टी-20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 54 विकेट हासिल किए।
श्रीसंत ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 संस्करण में मेघालय के खिलाफ अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच खेला, जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए।
करियर
दो विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं श्रीसंत
2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले श्रीसंत 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।
उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 और 53 वनडे में 75 विकेट लिए हैं। 10 टी-20 में सात विकेट लेने वाले श्रीसंत ने 44 IPL मैचों में 40 विकेट भी लिए हैं।
श्रीसंत ने IPL 2022 की नीलामी में अपना नाम दर्ज करवाया था लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था।
प्रतिबंध
स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेल चुके हैं श्रीसंत
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था जिसमें श्रीसंत भी शामिल थे।
श्रीसंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सट्टेबाजों से पैसे लिए थे और अपनी रुमाल ने उन्हें संकेत दिया था।
अदालत का दरवाजा खटखटाने पर श्रीसंत को अगस्त 2019 में राहत मिली थी जब जस्टिस डीके जैन ने उनके प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था।