वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, क्वेना मफाका को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलनी है। 3 मैचों की इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने अपनी टीम की घोषणा की है, जिसमें एडेन मार्करम कप्तानी करते हुए दिखेंगे। प्रोटियाज टीम ने क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया है। बता दें कि मफाका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में खेल चुके हैं। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
अंडर-19 विश्व कप में कमाल कर चुके हैं मफाका
मफाका को अंडर-19 विश्व कप 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था। उन्होंने विश्व कप के 6 मैचों में 9.71 की उम्दा औसत और 3.81 की किफायती इकॉनमी रेट से 21 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। वह अंडर-19 विश्व में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वह IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) से 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था।
ऐसा रहा है जेसन स्मिथ का टी-20 करियर
मध्यक्रम के बल्लेबाज जेसन स्मिथ ने CSA टी-20 चैलेंज में डॉल्फिंस में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। 29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 79 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 28.65 की औसत और 123.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,404 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 79* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
ये प्रमुख खिलाड़ी नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा
कगिसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को येंसन को इस सीरीज से आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर के अनुसार, एनरिक नोर्खिया, क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन को विभिन्न कारणों से टीम में नहीं चुना गया है। मई में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण करने वाले नकाबा पीटर अभी भी कंधे की चोट से उबर रहे हैं। चोट के ध्यान में रखते हुए उनके नाम में भी विचार नहीं किया गया है।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीकी टीम और कार्यक्रम
23 अगस्त को पहले टी-20 के बाद 24 अगस्त को दूसरा टी-20 और 27 अगस्त को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के तीनों मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स।