पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम घोषित, शीर्ष खिलाड़ियों को आराम
पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पहली बार टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वहीं 18 सदस्यीय टीम में डेविड मिलर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। बता दें टी-20 सीरीज की शुरुआत 11 फरवरी से होनी है, जिसके सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
टी-20 टीम में शामिल हैं नए चेहरे
प्रोटियाज टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है। तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर, ओकुहेल सेले और ग्लेंटन स्टुअरमैन, विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकाल्टन और ऑफ स्पिनर जैक्स स्नीमैन टीम में चुने गए अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इनके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल जॉर्ज लिंडे, प्रीटोरियस, तबरेज शम्सी और लुथो सिप्लामला को टी-20 टीम में भी चुना गया है।
मिलर हैं सबसे अनुभवी खिलाड़ी
धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 78 टी-20 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। इनके अलावा सिर्फ रीजा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी और एंडिले फेहलुकवेओ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने देश से 20 से अधिक टी-20 मैच खेल चुके हैं। टीम के कप्तान क्लासेन ही सिर्फ 13 टी-20 मैचों में प्रोटियाज टीम से खेल चुके हैं। इनके अलावा पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है।
मुख्य खिलाड़ियों को नहीं किया गया है शामिल
टी-20 सीरीज के लिए डिकॉक, रासी वान डर डूसेन, कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर स्वदेश वापस लौट जाएंगे। दरअसल, फरवरी-मार्च में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा, जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्य खिलाड़ियों को टी-20 टीम में नहीं चुना गया है।
टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 18 सदस्यीय टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), नंद्रे बर्गर, ओकुहेल सेले, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, जामनमैन मालन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रिटोरियस, रेयान रिकाल्टन, तबरेज शम्सी, लूथो सिप्लामला, जॉन-जॉन स्मट्स, पाइट वैन बिलजोन, ग्लेंटन स्टुअरमैन और जैक्स स्नीमैन।
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 साल के लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में सीरीज खेलने के लिए बीते शनिवार को कराची पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान ने दो बार (2010 और 2013 में) अफ्रीकी टीम की UAE में मेजबानी की है। पहला टी-20: 11 फरवरी (लाहौर)। दूसरा टी-20: 13 फरवरी (लाहौर)। तीसरा टी-20: 14 फरवरी (लाहौर)।