न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए लुंगी एनगिडी
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह से शिकस्त झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। सीरीज में पिछड़ रही प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट (बैक स्ट्रेन) के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने यह जानकारी दी है।
बता दें फिटनेस के चलते ही लुंगी पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके थे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
लुंगी हमारे साथ प्रशिक्षण नहीं ले रहे हैं- डीन एल्गर
कप्तान एल्गर ने अपडेट देते हुए बताया, "वह पिछले हफ्ते गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं थे और मुझे नहीं लगता कि वह टेस्ट मैचों की तैयारी के स्तर के अनुरूप गेंदबाजी कर पा रहे हैं। वह हमारे साथ प्रशिक्षण नहीं ले रहे हैं और केवल छोटे रन अप से गेंदबाजी कर रहे हैं। हम जानते हैं कि लुंगी हमारे गेंदबाजी लाइनअप में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, इसलिए यह थोड़ा निराशाजनक है।"
जानकारी
आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट खेले थे लुंगी
लुंगी आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका की सफेद जर्सी में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में नजर आए थे। उन्होंने दिसंबर-जनवरी में हुए तीन टेस्ट में 15.00 की औसत से 15 विकेट झटके थे और मेजबान टीम को सीरीज 2-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके बाद जनवरी में लुंगी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलते हुए दिखे थे। उन्होंने तीन मैचों में कुल पांच विकेट झटके थे।
करियर
ऐसा है लुंगी का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुंगी ने साल 2018 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
25 वर्षीय लुंगी ने अब तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 13 टेस्ट में 20.65 की औसत से 47 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देकर छह विकेट लेना रहा है।
वह अब तक तीन फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
लेखा-जोखा
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है दक्षिण अफ्रीका
पहले टेस्ट को मेजबान न्यूजीलैंड ने पारी और 276 रन से जीता था और फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में निराश किया था और पहली पारी में टीम 100 का स्कोर भी नहीं बना सकी थी।
अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 फरवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होना है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछली बार 1932 में दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 के नीचे ऑल आउट हुई थी। यह छठा ऐसा मौका है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 100 से कम स्कोर पर सिमटी हो।