न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट: पारी और 276 रनों से जीता न्यूजीलैंड, बने ये रिकॉर्ड्स
क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 276 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। मुकाबले में नौ विकेट लेने और नाबाद 58 रनों की पारी खेलने वाले मैट हेनरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 95 पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भी 111 रन ही बना सकी थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली न्यूजीलैंड को जीत
पहली पारी में हेनरी ने सात विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को महज 95 के स्कोर पर समेट दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 482 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोलस (105), टॉम ब्लंडेल (96) और हेनरी (58*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। दूसरी पारी में टिम साउथी ने पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को झकझोर दिया और पूरी टीम 111 के स्कोर पर सिमट गई।
हेनरी ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
हेनरी ने पहली पारी में केवल 23 रन देकर सात विकेट लिए थे। यह किसी भी कीवी गेंदबाज का टेस्ट की एक पारी में संयुक्त रूप से तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। बता दें हेनरी से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज ऐजाज पटेल (10/119) और रिचर्ड हेडली (9/52 और 7/23) है। यह किसी भी कीवी गेंदबाज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी बन गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछली बार 1932 में दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 के नीचे ऑल आउट हुई थी। यह छठा ऐसा मौका है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 100 से कम स्कोर पर सिमटी हो।
पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के अंतर से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1932 में पहली बार टेस्ट खेला था। अब लगभग 90 साल बाद वे पहली बार अफ्रीकी टीम को पारी के अंतर से हरा पाए हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए यह न्यूजीलैंड के लिए काफी बड़ी जीत है। अब न्यूजीलैंड ने हर उस टीम को कम से कम एक बार पारी के अंतर से हरा लिया है जिनके खिलाफ वे टेस्ट मैच खेले हैं।