वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने से चूक सकता है दक्षिण अफ्रीका, जानिए कारण
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे में होने वाली वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इस फैसले के बाद अब प्रोटियाज टीम के अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। दरअसल, सीरीज से पीछे हटने के कारण दक्षिण अफ्रीका को ICC सुपर लीग अंको का नुकसान उठाना पड़ेगा। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
व्यस्त कार्यक्रम के बीच नहीं बन सकी तारीख बदलने की बात
पिछले महीने CSA ने वनडे मैचों की तारीखों को बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण कोई स्लॉट उपलब्ध नहीं था। अब सीरीज से पीछे हटकर CSA तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंको को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को देने के लिए सहमत हो गया है। बता दें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वनडे सीरीज अगले साल 12 से 17 जनवरी के बीच खेली जानी थी।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी दक्षिण अफ्रीका- CA
इस साल के अंत में प्रोटियाज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के CEO निक हॉकले ने इस बारे में एक बयान में कहा, "यह निराशाजनक है कि CSA जनवरी में वनडे सीरीज नहीं खेल पाएगी। हमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने की खुशी है, जिसमें बॉक्सिंग-डे और नए साल में होने वाले टेस्ट शामिल हैं।
फिलहाल 11वें स्थान पर है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने ICC विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ चार में जीत हासिल की है और फिलहाल 11वें स्थान पर बने हुए हैं। अगले साल मई में कट-ऑफ निर्धारित होनी है, जिसमें शीर्ष आठ टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। शेष पांच टीमें अंतिम दो स्थानों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पांच एसोसिएट टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
कठिन रहने वाली है दक्षिण अफ्रीका की डगर
दक्षिण अफ्रीका ने सुपर लीग की अवधि पूरी होने से पहले इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है। कड़े विरोधियों के सामने प्रोटियाज टीम को सुपर लीग के अंक जुटाने में मुश्किलें होंगी, जिससे उनके विश्व कप की उम्मीदों को झटका लग सकता है।