दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: टी-20 मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 25 मार्च से शुरू होनी है।
टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेले जाएंगे। इसके बाद तीसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच हाल ही में वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
आइए दोनों टीमों के टी-20 प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमें 16 मैचों में आपस में भिड़ चुकी हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच कैरेबियाई टीम के नाम रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया है और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में टी-20 सीरीज में आमने-सामने थी, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 3-2 से सीरीज को अपने कब्जे में किया था।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमें
दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, ब्योर्न फोर्टुइन और सिसंडा मगला।
वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, ओडियन स्मिथ, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और यानिक कारिया।
मार्करम
मार्करम पूरे कर सकते हैं अपने 1,000 रन
एडेन मार्करम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 147.73 की स्ट्राइक रेट से 879 रन बना लिए हैं। वह अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
इस बीच वह दक्षिण अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ (982) को रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
क्विंटन डिकॉक (2,156 रन) इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस बीच डेविड मिलर (2,106 रन) उनसे आगे निकलने की होड़ कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज
पूरन पूरे कर सकते हैं अपने 1,500 रन
निकोलस पूरन ने 25.48 की औसत से 1,427 रन बनाए हैं। वह 1,500 से अधिक रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं। इस दौरान वह रनों के मामले में एविन लुइस (1,465) को पीछे छोड़ सकते हैं।
कप्तान पॉवेल के 890 रन हैं और वह 1,000 रन का आंकड़ा छूने से 110 रन पीछे हैं। उप-कप्तान काइल मेयर्स ने 408 रन बनाए हैं और 500 पूरे करने के करीब हैं।
होल्डर
वेस्टइंडीज से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं होल्डर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में जेसन होल्डर ने 26.86 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। वह सुनील नरेन (52) और सैमुअल बद्री (54) को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
27 मैचों में ओबेद मैककॉय ने 19.97 की औसत से 38 विकेट अपने नाम किए हैं। वह आंद्रे रसेल (39), कीरोन पोलार्ड (42) और डेरेन सैमी (44) से आगे निकल सकते हैं।
गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
लुंगी एनगिडी (58) दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर (61) और डेल स्टेन (64) को पीछे छोड़ सकते हैं।
इस बीच वेन पार्नेल (57) और कगिसो रबाडा (56) भी इन गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
तबरेज शम्सी ने 21.01 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। वह 75 से अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले गेंदबाज बन सकते हैं।