दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: होल्डर ने पूरे किए 150 टेस्ट विकेट, विशेष क्लब में हुए शामिल
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचूरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के आलराउंडर जेसन होल्डर ने अपने टेस्ट करियर के 150 विकेट पूरे किए हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज कीगन पीटरसन उनके टेस्ट करियर का 150वां शिकार बने थे। इस विकेट के साथ ही होल्डर ने विशेष उपलब्धि हासिल की थी।
वह टेस्ट क्रिकेट में 2,500 रन के साथ-साथ 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
150 विकेट
टेस्ट में 150 विकेट वाले 15वें कैरिबियाई गेंदबाज होल्डर
होल्डर टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 15वें गेंदबाज बने हैं।
अगर वेस्टइंडीज के सक्रिय खिलाड़ियों की बात करें तो केवल केमार रोच (256*) और शैनन गेब्रियल (163*) ने उनके मुकाबले ज्यादा विकेट लिए हैं।
अपना 61वां टेस्ट खेल रहे होल्डर ने आठ पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत 30 से थोड़ा कम है।
एलीट क्लब
सोबर्स के साथ एलीट क्लब में शामिल हुए होल्डर
होल्डर अब टेस्ट में 2,500 रन के साथ-साथ 150 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
सोबर्स ने 93 टेस्ट में बल्ले 57.78 की औसत से 8,032 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 34.03 की औसत से 235 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया था। होल्डर ने बल्ले से 2,600 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
बल्लेबाजी
कैसा रहा है होल्डर का बल्लेबाजी में प्रदर्शन?
बल्लेबाजी में होल्डर ने 28.86 की औसत के साथ 2,626 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 11 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।
बल्ले से उनका सर्वोच्च स्कोर 202* रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। कुल मिलाकर होल्डर वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 29वें स्थान पर है।
वेस्टइंडीज के सक्रिय खिलाड़ियों में जर्मेन ब्लैकवुड (2,750), डैरेन ब्रावो (3,538) और क्रेग ब्रैथवेट (5,314) ने उनसे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
सेंचूरियन में जारी पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। प्रोटियाज टीम की कुल बढ़त 208 रन की हो गई है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एडेन मार्करम के शतक (115) की मदद से 342 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 212 रन ही बना सकी थी। अभी तीसरे दिन का खेल प्रगति पर है।