दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में मंगलवार को आमने-सामने होंगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 1-0 की बढ़त लेकर आगे है। पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था।
वनडे सीरीज जीतकर मेहमान टीम टेस्ट सीरीज में मिली 2-0 की हार का बदला लेना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मध्यक्रम को भी उठानी होगी जिम्मेदारी
मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। पिछले मैच में भी सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर शेष सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। कप्तान तेम्बा बावुमा (144) की शतकीय पारी के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
संभावित एकादश: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डूसन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, ब्योर्न फोर्टुइन और मार्को येन्सन।
रिपोर्ट
वनडे में टेस्ट की हार का बदला लेना चाहेगा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अभी तक केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाया है।
टीम सीरीज में बढ़त को बरकरार रखते हुए जीत हासिल करना चाहेगी। टीम संतुलित है और पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षेत्र में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
संभावित एकादश: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शमराह ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन और यानिक कारिया।
रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज वनडे मैचों के आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 63 बार आमना-सामना हुआ है।
प्रोटियाज टीम इनमें से 44 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने सिर्फ 16 मैच ही जीते हैं। दो वनडे बिना नतीजे के खत्म हुए हैं, जबकि एक टाई में खत्म हुआ है।
मेजबान टीम ने दोनों टीमों के बीच खेली गई आठ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से सात में जीत दर्ज की है।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
होप (4,436) 4,500 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। वेन पार्नेल (98) 100 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के 13वें गेंदबाज बन सकते हैं। अकील हुसैन (47) 50 विकेट के करीब हैं।
रोवमैन पॉवेल (943) 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह इस लैंडमार्क को पार करने वाले वेस्टइंडीज के 40वें बल्लेबाज होंगे।
डिकॉक (5,949) 6,000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डिकॉक (कप्तान) और शाई होप।
बल्लेबाज: तेम्बा बावुमा, डेविड मिलर (उपकप्तान) और ब्रेंडन किंग।
ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर, एडेन मार्करम और काइल मेयर्स।
गेंदबाज: मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी और अल्जारी जोसेफ।
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला यह मैच 21 मार्च (मंगलवार) को सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।