
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: बाबर आजम ने पूरे किए अपने 4,000 टेस्ट रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
भले ही बाबर बड़ी पारी नहीं खेल सके हों लेकिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन पूरे किए।
वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट प्रारूप में यह आंकड़ा छूने वाले 12वें बल्लेबाज बने।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
4,000 टेस्ट रन वाले 12वें पाकिस्तानी बने बाबर
अपना 56वां टेस्ट (101 पारी) खेलते हुए बाबर ने 43.48 की औसत से 4,001 रन बनाए हैं। वह रनों में मामले में सईद अनवर (4,052) को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं।
क्रिकइंफो के अनुसार, 16 घरेलू टेस्ट में बाबर ने 58.88 की औसत से 1,590 रन बनाए हैं।
32 विदेशी टेस्ट में उन्होंने 36.23 की औसत से 1,884 रन बनाए हैं। वहीं तटस्थ स्थानों पर उनके नाम 527 रन हैं।
क्लब
रोहित और कोहली की सूची में शामिल हुए बाबर
बाबर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 4,000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा कर सके हैं।
बाबर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 39.83 की औसत और 129.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,223 रन बनाए हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 123 मैच खेले हैं, जिसमें 56.73 की औसत के साथ 5,957 रन बनाए हैं।
जानकारी
इन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए बाबर
बाबर अब उन पाकिस्तानी बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों में 4,000 रन बनाए थे। उनसे पहले जावेद मियांदाद, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर, सलीम मलिक, मोहम्मद यूसुफ, मिस्बाह-उल-हक और यूनिस खान ऐसा कर चुके हैं।
करियर
ऐसा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर ने 2016 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 56 मैचों में 43.48 की औसत से 4,001 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं।
इस प्रारूप में वह कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है।
वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के शुरुआती 2 चक्रों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।