तीसरा टेस्ट: टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। केपटाउन में शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
चोट के कारण दूसरे वांडरर्स टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले विराट कोहली की वापसी हुई है और वह निर्णायक मैच में कप्तानी कर रहे हैं।
इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर और लुंगी एनगिडी।
मैदान के आंकड़े
केपटाउन में भारत नहीं जीत सका है कोई टेस्ट
भारत ने अभी तक न्यूलैंड्स, केपटाउन में एक भी टेस्ट नहीं जीता है। उन्होंने इस मैदान पर अब तक तीन टेस्ट हारे हैं और दो टेस्ट ड्रा किए हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 58 टेस्ट में से 26 में जीत हासिल की है। उन्हें 21 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 11 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
प्रोटियाज टीम ने इस मैदान पर पिछले पांच टेस्ट में से चार में जीत हासिल की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कुल 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें मेहमान टीम ने सिर्फ चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने 11 घरेलू टेस्ट में भारत को हराया है। वहीं सात टेस्ट ड्रा रहे हैं।
रिकार्ड्स
ये भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं अहम रिकार्ड्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक टेस्ट करियर में 50.34 की औसत से 7,854 रन बना लिए हैं। वह 8,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले छठे भारतीय हो सकते हैं।
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 4,921 रन बनाए हैं और वह 5,000 रनों का आंकड़ा छूने की कगार पर हैं।
गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 430 विकेट ले लिए हैं। वह कपिल देव (434) से आगे निकल सकते हैं।