केपटाउन टेस्ट: DRS से नाखुश भारतीय खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर पर भड़के
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सत्र में काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में पूरी टीम डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) से नाखुश थी। डीन एल्गर को रीव्यू में नॉटआउट देने के बाद से ही भारतीय खिलाड़ी नाखुश थे और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स पर गंभीर आरोप लगा दिए।
क्यों शुरु हुआ विवाद?
दक्षिण अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में कप्तान एल्गर को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मैदानी अंपायर मैरियस एरास्मस ने पगबाधा आउट दिया था। एल्गर स्किड करके अंदर आती गेंद को मिस कर गए थे और गेंद उनके घुटने के नीचे लगी थी। एल्गर ने रीव्यू लिया और बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है। बस इसी चीज को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी।
ब्रॉडकास्टर ने दिखाया कैसे अश्विन की गेंदों को मिला था उछाल
कोहली ने की तीखी और सोच में डालने वाली टिप्पणी
कोहली को इस निर्णय पर बिल्कुल भरोसा नहीं हुआ और वह बेहद गुस्से में नजर आए। इसके बाद उन्होंने स्टंप माइक के पास जाकर कहा कि निश्चित तौर पर DRS यहां एक ईमानदार खेल प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, "जब तुम्हारी टीम गेंद चमकाती है तो उन पर भी नजर रखो। केवल विपक्षी पर निगाह मत रखो। हमेशा लोगों को पकड़ने के फिराक में ही रहते हो।"
अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी जाहिर की नाराजगी
अश्विन ने भी स्टंप माइक पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि सुपरस्पोर्ट मैच जीतने के लिए इससे कुछ बेहतर आइडिया लेकर आओ। उप-कप्तान केएल राहुल ने कहा कि 11 खिलाड़ियों के खिलाफ पूरा देश मिलकर खेल रहा है। पहले टेस्ट में विवादित तरीके से आउट दिए जाने वाले मयंक अग्रवाल ने DRS पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह गेम को खराब दिखाने का काम कर रहा है।
अंपायर को भी नहीं हुआ था भरोसा
खिलाड़ियों का गुस्सा और इमोशन जाहिर सी बात थी, लेकिन मैदानी अंपायर एरास्मस भी इस फैसले से चौंक गए थे। अपना फैसला वापस लेते हुए उन्होंने कहा था कि यह असंभव है।
फैसला बदले जाने के बाद ऐसा रहा सबका रिएक्शन
भारतीय गेंदबाजी कोच ने किया खिलाड़ियों का बचाव
भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय खिलाड़ियों का बचाव किया और उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स पर बेईमानी के आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा, "कई बार ऐसे लम्हों में लोग काफी कुछ बोल जाते हैं। यह खेल है। मेरे ख्याल हमें इसे भूलकर आगे बढ़ जाना चाहिए। सभी लोग अपना बेस्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार खेल में भावनाएं भी आ जाती हैं।"