
केपटाउन टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में खोए दो विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं।
मेजबान टीम को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है जबकि उसके आठ विकेट सुरक्षित हैं।
तीसरे दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर कीगन पीटरसन (48*) बने हुए हैं।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शतक
पंत ने लगाया चौथा टेस्ट शतक
आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी के लिए आए तब भारत का स्कोर 58/4 था। दबाव में भी उन्होंने अपनी शैली के अनुरूप बल्लेबाजी की।
पंत ने 133 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया।
उन्होंने 139 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।
पंत ने कोहली के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कोहली 143 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए।
रिकार्ड्स
दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बने पंत
इसके साथ ही पंत दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
वह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने रिद्विमान साहा (3) को पीछे छोड़ दिया है।
भारत की ओर से विकेटकीपर में पंत से ज्यादा शतक सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (6) ने लगाए हैं।
पुजारा और रहाणे
पुजारा और रहाणे ने किया निराश
मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टीम को चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ने निराश किया।
पहली पारी में 43 रन बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए।
खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने निराश किया और सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत ने 58 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के चार विकेट खो दिए थे।
गेंदबाजी
शमी और बुमराह ने लिए एक-एक विकेट
भारत से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल, उमेश और अश्विन के खाते में कोई विकेट नहीं आया है।
दक्षिण अफ्रीका ने स्टम्प्स से ठीक पहले कप्तान डीन एल्गर का विकेट खो दिया है।
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन के स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में 29.4 ओवरों का खेल खेला है।
क्रीज पर कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर जमे हुए हैं।