
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम एक महीने लंबे दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस दौरे पर टीम सभी प्रारूपों की द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी।
इसके तहत 10 दिसंबर से डरबन के किंग्समीड में 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होगा।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी आखिरी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज 2018 में जीती थी। इस बार भी सीरीज में कई प्रमुख खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर पूरी सीरीज का ध्यान आकर्षित करेगी।
आइए उनके बारे में जानते हैं।
#1
सूर्यकुमार यादव बनाम लुंगी एनगिडी
प्रोटियाज तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अपनी टीम की गेंदबाजी के मुख्य आधार होंगे। बीच के ओवरों में उनका सामना आक्रामक सूर्यकुमार यादव से होगा।
भारतीय कप्तान ने टी-20 में इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 2 पारियों में 17 गेंदों पर 38 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार की स्ट्राइक रेट 223.52 की रही है।
उन्होंने एनगिडी के खिलाफ 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े हैं। विशेषतौर पर एनगिडी उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं।
#2
डेविड मिलर बनाम मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर पिछले कुछ समय से सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
टी-20 क्रिकेट में उनका जलवा और बढ़ जाता है। मिलर पर अमूमन डेथ ओवरों में टीम को मजबूती देने की जिम्मेदारी होती है।
ऐसे में उनका सामना भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से हो सकता है, जो टी-20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
विशेष रूप से सिराज ने मिलर को 2 पारियों में 6 गेंद में 2 बार आउट किया है।
#3
रुतुराज गायकवाड़ बनाम मार्को येन्सन
रुतुराज गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
उन्होंने 55.75 की औसत से 223 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था।
रुतुराज से दक्षिण अफ्रीका में इस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी, लेकिन लंबी कद काठी के तेज गेंदबाज मार्को येन्सन उनके लिए खतरा बन सकते हैं।
वह उछालभरी पिचों पर रुतुराज के धैर्य की परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं।
#4
श्रेयस अय्यर बनाम तबरेज शम्सी
श्रेयस अय्यर की टी-20 टीम में वापसी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 में उनकी 37 गेंदों में 53 रन की पारी भारत के लिए बड़ा अंतर साबित हुई थी।
अय्यर के पास स्पिनरों के खिलाफ लंबे छक्के लगाने की कला है। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी के साथ उनकी लड़ाई निश्चित रूप से सबका ध्यान खींचेगी।
शम्सी ने अय्यर को एक बार आउट किया है, लेकिन इसके बाद भी उनकी स्ट्राइक रेट 190.90 की रही है।
#5
हेनरिक क्लासेन बनाम भारतीय स्पिनर
विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 166.66 की रहती है। उनके 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतकों में से 2 भारत के खिलाफ ही आए हैं।
क्लासेन को मैदान के चारों ओर स्पिनरों की धुनाई करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में स्पिनरों के खिलाफ 173.97 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
ऐसे में रवि बिश्नोई और रवींद्र जड़ेजा पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी होगी।