Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: श्रेयष अय्यर ने जड़ा 18वां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: श्रेयष अय्यर ने जड़ा 18वां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Dec 17, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जोहानसबर्ग में रविवार को खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी (52) खेली। यह उनके वनडे करियर का 18वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने मात्र 45 गेंदों में पूरा कर लिया। उन्होंने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद विकेट पर टिकते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही अय्यर की पारी?

117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 23 रन के कुल योग पर रुतुराज गायकवाड़ (5) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए अय्यर ने कुछ देर विकेट पर समय बिताया और फिर खुलकर बल्लेबाजी की। वह 45 गेंदों में 52 रन बनाकर एंडीले फेहलुकवायो का शिकार बने। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने सुदर्शन (55*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।

प्रदर्शन

साल 2023 में कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?

साल 2023 में अय्यर का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 20 वनडे मैच खेलें हैं, जिसकी 19 पारियों में 52.87 की औसत और 112.50 की स्ट्राइक रेट से 846 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 128 रन रहा है। वह 3 बार नाबाद भी रहे हैं। उनकी यह फॉर्म इसी सीरीज में भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित होगी।

करियर

कैसा रहा है अय्यर का वनडे करियर?

28 साल के बल्लेबाज श्रेयस ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 59 मैचों की 54 पारियों में 49.64 की औसत और 101.27 स्ट्राइक रेट से 2,383 से रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस के इस प्रारूप में 5 शतक के अलावा 18 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह अपने वनडे करियर में 6 बार नाबाद रहे हैं।