दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टी-20 क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को 8 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। 4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे। इस बीच टी-20 प्रारूप में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 15 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 9 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को 3 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जीती हैं 3 टी-20 सीरीज
अब तक दोनों देश कुल 9 टी-20 सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 4 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमाया है। इसके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर भी समाप्त हुई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 3 टी-20 सीरीज जीती है और सिर्फ एक गंवाई है। इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है।
दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों का अच्छा रहा है प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं। उन्होंने 21 मैचों में 41.09 की औसत और 156.94 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं। क्विंटन डिकॉक ने 11 मैचों में 43.87 की औसत और 138.73 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए। गेंदबाजी में केशव महाराज ने 23.25 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। लुंगी एनगिडी ने 15.50 की औसत से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
भारत से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 18 मैचों में 26.81 की औसत और 130.00 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने 39.40 की औसत से 394 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने 7 पारियों में 57.66 की औसत से 346 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 18.50 की औसत से 14 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 18.30 की औसत से 10 विकेट लिए हैं।