सेंचुरियन टेस्ट: भारत ने बढ़ाया जीत की ओर कदम, ऐसा रहा चौथा दिन
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सामने हार का खतरा मंडराने लगा है। मैच के चौथे दिन की समाप्ति तक प्रोटियाज टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें 211 रनों की दरकार है। बता दें भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था। आज के मैच पर नजर डालते हैं।
भारत ने पहले सत्र में गंवाए दो विकेट
कल के स्कोर 16/1 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने आज चौथे दिन के पहले सत्र में अपने दो विकेट खोए। पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल, दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं बतौर नाइटवाचमैन बल्लेबाजी के लिए आए शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। भारत ने चौथे दिन के लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए।
पंत की बदौलत भारत ने बनाए 174 रन
भारत के मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा (16), विराट कोहली (18) और अजिंक्य रहाणे (20) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दूसरे सत्र में जब दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हावी होते हुए नजर आए तब ऋषभ पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। पंत ने 34 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रनों की तेज पारी खेली और भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका से रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। वहीं पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले लुंगी एनगिडी ने दो विकेट अपने नाम किए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे युवा गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने प्रभावित किया और विराट कोहली समेत कुल चार विकेट लिए। वहीं वियान मल्डर कोई विकेट नहीं ले सके। दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और केशव महाराज से गेंदबाजी नहीं करवाई।
दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए चार विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजों ने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन और रसी वैन डर डुसेन को जल्दी आउट करके संकट में डाल दिया। मुश्किल परिस्थितियों में प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर ने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाकर टीम का संघर्ष जारी रखा। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक एल्गर 52 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक दो जबकि मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू टेस्ट में केवल एक बार चौथी पारी में 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। प्रोटियाज टीम ने 2001/02 में डरबन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (335 रन) ये कारनामा किया था।