दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला टेस्ट: शमी ने झटके पांच विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन

सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 16/1 का स्कोर बनाया है और कुल बढ़त को 146 रनों का किया है। स्टम्प्स तक क्रीज पर राहुल (5*) और शार्दुल (4*) सुरक्षित हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को 197 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहली पारी में 130 रनों की बढ़त हासिल की थी। आज हुए खेल पर नजर डालते हैं।
बारिश के चलते दूसरा दिन धुलने के कारण तीसरे दिन भारत ने 272/3 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन शतक लगा चुके केएल राहुल अपने व्यक्तिगत स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ सके और 123 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजिंक्य रहाणे भी अर्धशतक लगाने से चूक गए और 48 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहले सत्र में नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और पूरी टीम 327 पर सिमट गई।
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी करके भारत को बड़े स्कोर से रोक लिया। उन्होंने 71 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनका भारत के खिलाफ अपने घर पर दूसरा फाइव विकेट हॉल है। एनगिडी ने भारत की पहली पारी में मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी के विकेट लिए। तीसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 55 रन जोड़े और इस दौरान अपने सात विकेट खो दिए।
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम ने 32 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। इस बीच कप्तान डीन एल्गर (1), एडेन मार्करम (13), केगन पीटरसन (15) और रसी वैन डर डुसेन (3) आउट हुए। मुश्किल परिस्थितियों में तेम्बा बावुमा ने 52 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (34) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के 72 रन भी जोड़े।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का छठा फाइव विकेट हॉल है। इस बीच शमी ने अपने टेस्ट करियर में 200वां विकेट पूरा किया है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज (55 टेस्ट) भारतीय बने हैं। इसके अलावा शमी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले कुल पांचवे तेज गेंदबाज बने हैं।