दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, पहला टेस्ट: राहुल ने लगाया शतक, ऐसा रहा पहला दिन
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने सधी हुई शुरुआत की है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। भारत के लिए केएल राहुल (122*) और अजिंक्या रहाणे (40*) क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी न्गीदी ने सभी तीन विकेट लिए हैं।
राहुल और अग्रवाल ने की शतकीय ओपनिंग साझेदारी
राहुल और मयंक अग्रवाल (60) ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका में 21 टेस्ट में यह भारत के लिए तीसरी शतकीय ओपनिंग साझेदारी है। भारतीय ओपनर्स ने 40.2 ओवर्स तक बल्लेबाजी की। 2021 में सातवीं बार भारतीय ओपनर्स ने एशिया से बाहर 20 से अधिक ओवर बल्लेबाजी की है। पिछले 10 सालों में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ था।
एशिया से बाहर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बने राहुल
राहुल ने सतर्क शुरुआत करने के बाद ढीली गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा। उन्होंने 218 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। एशिया से बाहर यह राहुल का ओपनर के तौर पर पांचवां टेस्ट शतक है। वह वीरेन्द्र सहवाग (4) को पीछे छोड़ते हुए एशिया से बाहर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। सहवाग ने 59 पारियों में चार शतक लगाए हैं तो वहीं राहुल ने 34वीं पारी में ही पांचवां शतक लगा दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका तीनों जगह टेस्ट शतक लगा चुके हैं। वह इन तीनों देशों में टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी ओपनर्स की लिस्ट में सईद अनवर और क्रिस गेल के साथ शामिल हो गए हैं।
पुजारा और कोहली ने किया निराश
आलोचकों के निशाने पर होने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा को इस मुकाबले में मौका मिला था, लेकिन वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली ने 35 रनों की पारी के दौरान अच्छी लय दिखाई थी। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी की थी। हालांकि, कोहली अपनी पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके और न्गीदी का शिकार बने।