
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: तीसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी-20 मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।
इस समय सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम बढ़त लेने की कोशिश करेगी।
यह मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अपने इकलौते टी-20 में शिकस्त झेली थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था।
अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 16 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर भारत को 7 टी-20 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
भारत
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम से दूसरे टी-20 में शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया था और यही कारण था कि मेहमान टीम 124/6 का स्कोर ही बना सकी थी।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार दोनों मैचों में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए और वह महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका की टीम से कप्तान एडेन मार्करम अब तक सीरीज में नाकाम रहे हैं। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 8 और 3 रन के स्कोर किए थे। वह फॉर्म में वापसी करने का प्रयास करेंगे।
गेराल्ड कोएट्जी ने दोनों टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।
संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को येंसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
चक्रवर्ती ने दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट लिए थे। उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में भी 3 सफलताएं हासिल की थी। वह एक बार फिर विपक्षी गेंदबाजों की कठिन परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे।
स्टब्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 47 रन बनाए थे।
कोएट्जे ने गेंदबाजी में 1 विकेट लिया था और उसके बाद बल्लेबाजी में 9 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए थे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन, रयान रिकेलटन और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती (उप-कप्तान) और रवि बिश्नोई।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।