
डीन एल्गर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
36 साल के एल्गर हाल के वर्षों में टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च, 2023 में खेला था।
भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी।
आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
करियर
कैसा रहा है एल्गर का करियर?
बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्गर ने 84 टेस्ट क्रिकेट मैचों की 149 पारियों में 27.28 की औसत और 47.38 की स्ट्राइक रेट से 5,146 रन बनाए हैं।
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 199 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 8 मैच खेले हैं और 17.33 की औसत और 58.75 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं।
वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 42 रन रहा है।
बयान
एल्गर ने क्या कहा?
एल्गर ने संन्यास को लेकर कहा, "जैसा कि कहा जाता है सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। ऐसे में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज मेरी आखिरी होगी सीरीज होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने सबसे खूबसूरत खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है। एक खेल जिसने मुझे बहुत कुछ दिया है, केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा। दुनिया में यह मेरा पसंदीदा स्टेडियम है जहां मैंने अपना पहला टेस्ट रन बनाया था और उम्मीद है कि आखिरी भी यही बनाऊंगा।"
सपना
क्रिकेट खेलना मेरे लिए हमेशा से एक सपना रहा है- एल्गर
एल्गर ने आगे अपने बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मेरे लिए हमेशा से एक सपना रहा है, लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाना मेरे लिए सर्वोच्च सम्मान की बात है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 वर्षों तक ऐसा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जो मेरे सभी सपनों से परे है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मैं काफी भाग्यशाली रहा हूं।"
बता दें कि एल्गर टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रहे हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा है एल्गर का कप्तानी रिकॉर्ड?
बतौर टेस्ट कप्तान एल्गर 17 मैचों में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान संभाली है। उस दौरान उन्होंने 9 मैचों में टीम को जीत दिलाई और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इस दौरान 1 मैच ड्रॉ रहा है।
बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट में 32 पारियों में 26.87 की औसत और 45.37 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए थे। 96* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 7 अर्धशतक भी जमाए हैं।