Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, तीसरा टी-20: न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? (तस्वीर:एक्स/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, तीसरा टी-20: न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े

Dec 14, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार (14 दिसंबर) को जोहानसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हैं। ऐसे में उसकी नजर सीरीज में बराबरी करने और प्रोटियाज टीम की नजर सीरीज जीत पर होगी। अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले यही सीरीज काफी अहम है। आइए इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज?

न्यू वांडरर्स स्टेडियम की पिच रनों से भरी रहती है। इस पिच में उछाल काफी अच्छा होता है, जिससे बॉल टप्पा खाने के बाद बैट पर अच्छी तरह से आती है। ऐसे में मैच में बड़ा स्कोर देखेने को मिल सकता है। हालांकि, शुरुआत में पिच में कुछ नमी रह सकती है, जो तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकती है। ऐसे में बल्लेबाजों को शुरू में संभलकर खेलने की जरूरत है। यह पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है।

मौसम

तीसरे टी-20 पर भी मंडरा रहा बारिश का खतरा

टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था और दूसरे का परिणाम भी डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया था। ऐसे में तीसरे मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 14 दिसंबर को जाेहानसबर्ग में बारिश के होने की 30-40 फीसदी संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके साथ-साथ दिन भर बादल भी छाए रह सकते हैं।

आंकड़े

न्यू वांडरर्स स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े

इस स्टेडियम पर अब तक 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली ने 17 जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर श्रीलंका (260/6 बनाम केन्या, 2007) के नाम और न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (83 बनाम श्रीलंका, 2007) के नाम है। सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर फाफ डु प्लेसिस (119 बनाम वेस्टइंडीज, 2015) के नाम है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भारत के भुवनेश्वर कुमार (5/24 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018) ने की है।

प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स स्टेडियम पर जीते हैं 24 में से 14 टी-20 मैच

इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें से 14 में जीत दर्ज की और 10 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह भारत ने इस मैदान पर खेले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और 2 में हार झेली है। इस मैदान प्रोटियाज टीम का उच्चतम स्कोर (231/7 बनाम वेस्टइंडीज, 2015) है। इसी तरह भारतीय टीम का उच्चतम स्कोर (203/5 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018) है।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

डेविड मिलर भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 16 पारियों में 420 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव के नाम 5 पारियों में 60.75 की औसत के साथ 243 रन हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 177.37 की रही है। हेनरिक क्लासेन ने 7 पारियों में 165.64 की स्ट्राइक रेट से 217 रन अपने नाम किए है। अर्शदीप सिंह ने 4 मैच 7 विकेट झटके हैं।