दूसरा टेस्ट: दूसरी पारी में भारत ने गंवाए दो विकेट, ऐसा रहा दूसरा दिन
वांडरर्स में खेले जा रहे टेस्ट में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं और 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर पुजारा (35*) और रहाणे (11*) बने हुए हैं। इससे पहले शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 229 रन बनाए थे। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
आज ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी
कल के स्कोर 35/1 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका से कप्तान एल्गर 28 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, कीगन पीटरसन (62) और तेम्बा बावुमा (51) ने अर्धशतक लगाकर प्रोटियाज टीम को 27 रनों की बढ़त दिलवा दी। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा सात विकेट (7/61) लेकर मेजबान टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद शमी ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।
पीटरसन और बावुमा ने लगाए अर्धशतक
युवा कीगन पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 118 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में पीटरसन ने नौ चौके लगाए। वहीं बावुमा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक लगाया और टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बावुमा ने 60 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की तेज पारी खेली।
शार्दुल ठाकुर ने लिया अपना पहला फाइव विकेट हॉल
आज के मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपने टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया है। शार्दुल वांडरर्स में फाइव विकेट हॉल लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह अनिल कुंबले (1992-93 में 6/53), जवागल श्रीनाथ (1996-97 में 5/104), एस श्रीसंत (2006-07 में 5/43), जसप्रीत बुमराह (2017 में 5/54) और मोहम्मद शमी (2017-18 में 5/29) जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शार्दुल (7/61) ने पिछले 100 सालों में दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर किसी विदेशी गेंदबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें दिसंबर 1999 में डरबन में केवल इंग्लैंड के एंड्रयू कैडिक (7/46) के नाम शार्दुल से बेहतर आंकड़े हैं।
ऐसी रही भारत की दूसरी पारी
दूसरी पारी में भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और कप्तान केएल राहुल सिर्फ आठ रन बनाकर 24 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें मार्को जेन्सेन ने स्लिप में कैच आउट करवाया। वहीं मयंक अग्रवाल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन 23 रन बनाकर 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।