दूसरा टेस्ट: पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने खोया एक विकेट, ऐसा रहा पहला दिन
वांडरर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत के 202 रनों के जवाब में फिलहाल प्रोटियाज टीम 167 रनों से पीछे है। पहले दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर (11*) और कीगन पीटरसन (14*) बने हुए हैं। आज हुए खेल पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने पहले सत्र में गंवाए तीन विकेट
भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में 36 के टीम स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। वह 26 रन बनाकर मार्को जेन्सेन का शिकार बने।अगले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा के विकेट के पतन के अगली ही गेंद में अजिंक्य रहाणे भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत ने लंच तक तीन विकेट खोकर 53 रन बनाए।
राहुल और अश्विन ने खेली उपयोगी पारी
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया और टीम को संभालने का भरसक प्रयास किया। आज कप्तानी कर रहे राहुल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करके 133 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके भी लगाए। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
ओलिवियर ने पूरे किए 50 विकेट
वियान मुल्डर की जगह आज टीम में शामिल किए गए डुआने ओलिवियर ने गेंदबाजी में प्रभावित किया। उन्होंने अपनी दो गेंदों में पुजारा और रहाणे के विकेट लेकर भारतीय शीर्षक्रम को बैकफुट पर धकेल दिया। रहाणे ओलिवियर के टेस्ट करियर का 50वां विकेट बने। ओलिवियर ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं जेन्सेन ने घातक गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। रबाडा के हिस्से में तीन विकेट आए।
दक्षिण अफ्रीका ने गंवाया मार्करम का विकेट
भारत की पारी जल्दी समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम ने 14 के स्कोर पर एडेन मार्करम का विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज मार्करम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। वहीं कप्तान डीन एल्गर ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दूसरे छोर से युवा कीगन पीटरसन भी क्रीज पर बने हुए हैं।