दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की दरकार, ऐसा रहा तीसरा दिन
वांडरर्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी में दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। जीत के लिए मिले 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम फिलहाल 122 रनों से पीछे है जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं। स्टम्प्स तक डीन एल्गर (46*) और वेन डेर डुसेन (11*) सुरक्षित हैं। आज हुए खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रही भारत की पारी
कल के स्कोर 85/2 से आगे खेलते हुए भारत ने दिन के पहले सत्र में अच्छी शुरुआत की। कल के नाबाद बल्लेबाज रहे रहाणे (58) और पुजारा (53) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। वहीं निचले क्रम में हनुमा विहारी ने नाबाद 40 रन बनाए और भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से लुंगी एनगिडी, कगीसो रबाडा और मार्को जेन्सेन ने तीन विकेट लिए।
पुजारा ने लगाया अपना तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
कल के व्यक्तिगत स्कोर (35*) से आगे खेलने उतरे पुजारा ने आज भी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 62 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया है। पुजारा ने 86 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 53 रनों की उम्दा पारी खेली। उन्हें कगीसो रबाडा ने आउट किया।
रनों के मामले में धोनी से आगे निकले रहाणे
कल के निजी स्कोर (11*) से आगे खेलने उतरे रहाणे आज लय में नजर आए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाकर भारत की पारी को मजबूती दी। रहाणे ने 78 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रहाणे ने रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (4,876) को पीछे छोड़ दिया है। रहाणे के नाम अब 39.05 की औसत से 4,921 रन हो गए हैं।
रबाडा ने की घातक गेंदबाजी
रबाडा ने आज घातक गेंदबाजी की और पहले सत्र में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करवाई। उन्होंने अर्धशतक लगा चुके रहाणे और पुजारा के विकेट लिए। इसके अलावा ऋषभ पंत को रबाडा ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया। युवा गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने तीन विकेट अपने नाम किए। लुंगी एनगिडी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। डुआने ओलिवियर ने एक विकेट झटका।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने गंवाए विकेट
दक्षिण अफ्रीका से एडेन मार्करम और डीन एल्गर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। आक्रामक अंदाज में खेल रहे मार्करम 30 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। वहीं पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले कीगन पीटरसन ने दूसरी पारी में 28 रन बनाए और 97 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान एल्गर और वेन डेर डुसेन ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।