दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में भारत की पहले बल्लेबाजी, विराट कोहली बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
सीरीज का दूसरा टेस्ट आज से वांडरर्स में शुरू हो रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
विराट कोहली चोट (पीठ में खिंचाव) के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं और केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसेन, टेंबा बवुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), डुआने ओलिवियर, मार्को जेंसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा और लुंगी न्गीदी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिसमें मेहमान टीम ने सिर्फ चार में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम ने 10 घरेलू टेस्ट में भारत को हराया है। वहीं सात टेस्ट ड्रा रहे हैं।
वांडरर्स के आंकड़े
वांडरर्स में अब तक कोई टेस्ट नहीं हारा है भारत
भारत ने वांडरर्स में पांच टेस्ट मैच खेले हैं और उसे यहां अभी तक हार नहीं मिली है।इस मैदान पर भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
वांडरर्स में भारत ने साल 2006 में अपनी पहली जीत दर्ज की और उनकी आखिरी जीत 2018 में दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे में आई थी।इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 1992, 1997 और 2013 में तीन मुकाबलों में ड्रा खेला है।
रिकार्ड्स
रहाणे बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 39.21 की औसत से 4,863 रन बनाए हैं। वह प्रारूप में 5,000 से अधिक रन के साथ 13वें भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं।
इसके अलावा रहाणे रनों के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (4,876) को पीछे छोड़ देंगे।
रहाणे ने अब तक टेस्ट में 99 कैच पकड़े हैं और वह 100 कैच पकड़ने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं।