दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 3 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर 4 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की। सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 124 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
भारत से संजू सैमसन (0), अभिषेक शर्मा (4) और सूर्यकुमार यादव (4) सस्ते में सिमट गए। खराब शुरुआत के बाद तिलक वर्मा (20), अक्षर पटेल (27) और हार्दिक पांड्या (39*) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले के बाद 34/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद निरंतर गिर रहे विकेटों के बीच स्कोर एक समय 86/7 हो गया। आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स (47*) और गेराल्ड कोएत्जी (19*) ने जीत दिलाई।
एक साल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बने सैमसन
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले सैमसन आज 3 गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हुए। उन्हें मैच के पहले ओवर में मार्को येंसन ने बोल्ड किया। वह 2024 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथी बार शून्य पर आउट हुए हैं। वह एक साल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और युसूफ पठान एक साल में 3-3 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे।
लगातार तीसरे टी-20 में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके अभिषेक
भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज बेहद खराब बीत रही है। वह आज 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए। वह पिछले मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए थे। पिछली 7 पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 10, 14, 16, 15, 4, 7 और 4 रन है। दिलचस्प रूप से वह अपनी पिछली 8 पारियों में से 7 में पावरप्ले के दौरान ही आउट हुए हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लिया पहला 5 विकेट हॉल
चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में विपक्षी कप्तान एडेन मार्करम (3) को बोल्ड करते हुए विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (24) और तीसरे ओवर में मार्को येंसन (7) का शिकार किया। अपने आखिरी ओवर की लगातार 2 गेंदों पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन (2) और डेविड मिलर (0) के रूप में उपयोगी विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।
चक्रवर्ती ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
चक्रवर्ती अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने कुलदीप यादव (5/17, 2023) के आंकड़ों की बराबरी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ उमर गुल (5/6) के नाम दर्ज है। चक्रवर्ती टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कुलदीप (2 बार), युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार (2 बार) ऐसा कर चुके हैं।