
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टी-20: सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था और अब दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर खेला जाएगा।
अब से कुछ महीनों बाद टी-20 विश्व कप होना है, इससे पहले भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों के पास अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका होगा।
आइए दूसरे टी-20 मैच की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन बाद में तेज गेंदबाजों को इसका फायदा मिलता है।
इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच अच्छी टक्कर की उम्मीद है।
यहां खेले गए 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (पुरुष) मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 2 में जीत मिली है।
इन 3 मैचों में से 2 ही पूरे 20-20 ओवर के हुए, जिनमें पहली पारी में 179 और 158 का स्कोर बना।
बारिश
दूसरे टी-20 में भी रह सकता है बारिश का खलल
पहले टी-20 की ही तरह ही दूसरे मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।
एक्यूवेदर के मुताबिक, 12 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में बारिश के होने की 83 फीसदी संभावना है। खेल शुरू होने से ठीक पहले बारिश होने की ज्यादा उम्मीद है।
पूरे दिन में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यनूतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसके साथ-साथ दिन भर बादल छाए रह सकते हैं।
आंकड़े
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े
सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक सर्वोच्च टीम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (179/6 बनाम न्यूजीलैंड, 2012) के नाम पर दर्ज है।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी क्विंटन डिकॉक (70 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020) ने खेली है।
किसी एक मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज डेल स्टेन हैं। पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने 2007 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में 9 रन देते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने सेंट जॉर्ज स्टेडियम पर जीते हैं 3 में से 2 टी-20 मैच
इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कुल 3 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 में शिकस्त झेली है।
प्रोटियाज टीम ने अपनी इकलौती हार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2007 में झेली थी। यह इस मैदान पर खेला गया पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी था।
दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
डेविड मिलर भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध 15 पारियों में 379 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव के नाम प्रोटियाज टीम के खिलाफ 62.33 की औसत के साथ 187 रन हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 185.14 की रही है।
एडेन मार्करम ने साल 2023 में 158.62 की स्ट्राइक रेट से 184 रन अपने नाम किए है।
पोल