Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर 
जोस बटलर ने आखिरी वनडे में शानदार शतक लगाया (फोटो: ट्विटर/@englandcricket)

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर 

Feb 02, 2023
03:22 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार को खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 59 रन से जीत मिली। इसके बावजूद इंग्लैंड को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। ये सीरीज काफी रोमांचक रही, कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे भी। आखिरी वनडे में डेविड मलान और जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ा तो जोफ्रा आर्चर ने छह विकेट ले लिए। आइए सीरीज में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिकॉर्ड

बटलर ने पीटरसन को पीछे छोड़ा 

इंग्लैंड के कप्तान बटलर का वनडे करियर शानदार चल रहा है। उन्होंने अब तक 162 वनडे खेले हैं, जिसमें 41.61 की औसत और 118.06 की स्ट्राइक रेट से 4,536 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने केविन पीटरसन (4,422) को पीछे छोड़ दिया है और इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सीरीज में 131, 94 और 36 के स्कोर बनाए।

जोफ्रा आर्चर 

आर्चर की जोरदार वापसी 

लगभग 18 महीने से क्रिकेट से दूर रहे जोफ्रा आर्चर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जोरदार वापसी की और आखिरी वनडे मुकाबले में 9.1 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट लिए। यह उनका पहला पांच विकेट हॉल था। वह 19 मैच में 37 विकेट ले चुके हैं। दूसरे वनडे में उन्होंने 81 रन खर्च कर दिए थे और उनके नाम एक विकेट था। आखिरी मैच में उन्होंने इस खराब प्रदर्शन को भूलाकर रिकॉर्ड-तोड़ गेंदबाजी की।

कप्तान

बावुमा का कप्तान के तौर पर दूसरा शतक

दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ बावुमा (2) दक्षिण अफ्रीका की ओर से बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। इस सूची में पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स (13) हैं, उनके बाद ग्रीम स्मिथ (8), फाफ डु प्लेसिस (5) का नंबर है।

आंकड़े

आदिल राशिद ने फ्लिंटॉफ का रिकॉर्ड तोड़ा 

आदिल राशिद के वनडे क्रिकेट में 175 विकेट हो गए हैं। वह वनडे में इंग्लैंड के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ (168) को पीछे छोड़ा है। राशिद ने इंग्लैंड के लिए 122 वनडे मैच खेल लिए हैं। उन्होंने दो बार पांच विकेट और सात बार चार विकेट अपने नाम किया है। उनका सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन 5/27 का है। इस सीरीज में उन्होंने छह विकेट अपने नाम किए।